लखनऊ। लाइफ केयर टी-20 क्रिकेट कप में डी.वाई.ए. ने स्पोर्ट्स गैलेक्सी क्रिकेट क्लब को 15 रन से हराकर बढ़त बना ली। डीवाईए के आशुतोष सिसोदिया ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 60 बाल पर 68 रन बनाये।
डीवाईए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट गवांकर 126 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज आशुतोष ने पांच चौका और तीन छक्का की मदद से 60 बाल पर 68 रन बनाये। वहीं विदित जोशी ने 14 रन का योगदान दिया। लक्ष्य ने 19 रन बनाये। ध्रुव मिश्रा मात्र तीन रन बनाकर ही आउट हो गये। स्पोर्ट्स गैलेक्सी की टीम 111 रन बनाकर ही आउट हो गयी। स्पोर्ट्स गैलेक्सी की टीम के सुंदर यादव ने सर्वाधिक 46 रन बनाये, जबकि सौरभ तिवारी ने 41 रन का योगदान दिया। सलामी बल्लेबाज प्रिथुल मेहता मात्र दो रन बनाकर ही आउट हो गये। हर्षजीत यादव दो रन बनाकर आउट हो गये।