नवी मुंबई के वाशी इलाके से 13.15 लाख रुपये मूल्य का मादक पदार्थ मेफेड्रोन रखने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारी ने यह जानकारी दी।अधिकारी ने कहा कि दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी बुधवार को तड़के की गई। एपीएमसी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया, नवी मुंबई पुलिस के मादक पदार्थ रोधी प्रकोष्ठ (एएनसी) के कर्मी गश्त कर रहे थे।
इसी दौरान देर रात एक बज कर करीब 45 मिनट पर दो व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में कोपरी सिग्नल के पास घूमते हुए नजर आए। उनकी तलाशी ली गई, तो उनके पास से 13,15,000 रुपये मूल्य की 131.50 ग्राम मेफेड्रोन बरामद हुई। ’’अधिकारी ने बताया कि इन दोनों की पहचान कबाड़ व्यापारी जितेंद्र विजयनाथ गुप्ता (48) और खारघर निवासी रियल एस्टेट एजेंट भूपेंद्र हीराचंद खंडेलवाल (41) के रूप में हुई है।
दोनों के खिलाफ स्वापक औषधि और मन:पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस)के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले में आगे की जांच जारी है।