
लखनऊ। लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर विमान संचालन का समय शुक्रवार से दो घंटे बढ़ जाएगा। अब यहां शाम पांच से सुबह 11 बजे तक विमानों का संचालन होगा, जबकि रन-वे पर रीकारपेटिंग का काम सिर्फ छह घंटे होगा। इस कारण यह काम पूरा करने की मियाद एक महीने बढ़ाकर 15 अगस्त कर दी गई है। एयरपोर्ट पर रनवे की रीकारपेटिंग के लिए एक मार्च से सुबह 10 से शाम 6 बजे तक विमान संचालन पर रोक लगाई गई थी। यह रोक 15 जुलाई तक के लिए थी, लेकिन सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर विमान संचालन का समय बढ़ाने का फैसला हुआ है। एयरपोर्ट प्रवक्ता ने बताया कि 21 मार्च से 15 जुलाई तक सुबह 11 से शाम 5 बजे तक ही काम होगा। इस दौरान विमान संचालन नहीं होगा। इसके बाद 16 जुलाई से 15 अगस्त तक सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक ही काम होगा।
श्रीनगर की खूबसूरत वादियां देखने के लिए लोगों को घंटों सफर में बेहाल नहीं होना होगा। लोगों की सहूलियत के लिए अमौसी एयरपोर्ट से इंडिगो एयरलाइंस 30 मार्च से श्रीनगर की सीधी विमान सेवा फिर शुरू करेगा। यह विमान मंगलवार के अलावा हफ्ते के सभी छह दिन उड़ान भरेगा और अमौसी से श्रीनगर दो घंटे में पहुंचाएगा।
लंबे अरसे से लखनऊ से श्रीनगर के लिए सीधी विमान सेवा नहीं थी। कनेक्टिंग विमानों से यह सफर 20 से 22 घंटे में पूरा हो रहा था। किराया भी लगभग दोगुना लग रहा था। फिलहाल श्रीनगर रूट पर ट्रेन संचालन भी शुरू नहीं हो पाया है। अभी जम्मू और कटरा तक ही ट्रेनें चलती हैं। ऐसे में सीधी विमान सेवा शुरू होने से गर्मी की छुट्टी में कश्मीर घूमने की चाहत रखने वालों को काफी सहूलियत होगी।