
नई दिल्ली। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने बताया कि अब सुप्रीम कोर्ट भी नेशनल जुडिशल डेटा ग्रिड के अंतर्गत आएगा। नेशनल जुडिशल डेटा ग्रिड के वेब पेज के जरिये सुप्रीम कोर्ट में लम्बित कुल आपराधिक और सिविल मामलों की जानकारी हासिल की जा सकेगी।
चीफ जस्टिस ने कहा कि ये सुप्रीम कोर्ट के काम में पारदर्शिता सुनिश्चित करेगा। अभी सुप्रीम कोर्ट में 80 हजार से ज्यादा केस लंबित हैं। इस पोर्टल में देश की सभी अदालतों में लंबित और निपटाए जा रहे अलग-अलग तरह के केस की संख्या लगातार अपडेट होती है। अब तक इसमें तालुका, जिला और हाई कोर्ट के आंकड़े उपलब्ध थे।
Additional information: GOLD has 20 stops and the total trip duration for this route is approximately 19 minutes. For its opening on December 7th, , the resort marks the start of the season with non-stop sliding until 9pm on an illuminated track for the occasion!