अफगानिस्तान के स्टार खिलाड़ी को बड़ा झटका लगा है। खिलाड़ी ने एक फ्रेंचाइजी के साथ किए गए एग्रीमेंट का उल्लंघन किया, इस कारण से उन्हें अगले 20 महीने के लिए बैन कर दिया है। इससे खिलाड़ी को करारा झटका लगा है। अब स्टार खिलाड़ी अगले साल होने वाले क्रिकेट लीग में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। चलिए आपको बताते हैं कौन है यह स्टार गेंदबाज जिन्हें अगले 20 महीने के लिए बैन कर दिया गया है।
साल 2024 में ILT20 होने वाला है। यह भी काफी बड़ा क्रिकेट का टूर्नामेंट है, जो यूएई में खेला जाता है। इस टूर्नामेंट से अफगानिस्तान के स्टार गेंदबाज नवीन उल हक को बैन कर दिया है। नवीन उल ने शारजाह वॉरियर्स टीम के साथ किए गए एग्रीमेंट का उल्लंघन किया, इस कारण से उन्हें टूर्नामेंट के एक सीजन के लिए बैन कर दिया गया है। नवीन उल हक ने ILT20 का पहला सीजन 2023 के जनवरी और फरवरी महीने में शारजाह वॉरियर्स के लिए खेला था। इसके बाद फ्रेंचाइजी ने खिलाड़ी से एक साल के लिए एग्रीमेंट बढ़ाने के लिए कहा, लेकिन खिलाड़ी ने मना कर दिया।
ILT20 के अगले सीजन से पहले शारजाह वॉरियर्स ने इस विवाद में हस्तक्षेप करने के लिए ILT20 से नवीन उल हक की शिकायत की, इसके बाद खिलाड़ी पर एक्शन लिया गया और उन्हें बैन कर दिया। बता दें कि नवीन उल हक पहले ही इंटरनेशनल वाइट बॉल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने विश्व कप के बाद वनडे क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया था। अब उन्हें ILT20 से 20 महीने के लिए बैन किया गया है, इसका मतलब वह आईपीएल 2024 खेलते रहेंगे, वह घरेलू मैच भी खेल सकेंगे, वह सिर्फ ILT20 नहीं खेल पाएंगे।