पंजाब के अमृतसर में भारत-पाकिस्तान सीमा के समीप दो ड्रोन और करीब एक किलोग्राम हेरोइन जब्त की गयी। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अमृतसर में धनोए खुर्द गांव के समीप मंगलवार सुबह ड्रोन देखा गया। बीएसएफ प्रवक्ता ने बताया कि पंजाब पुलिस के साथ एक तलाश अभियान के दौरान एक खेत से चीन निर्मित ड्रोन और 430 ग्राम वजन का हेरोइन का एक पैकेट भी जब्त किया गया।
पैकेट के साथ नायलॉन का एक छल्ला और एक छोटा टॉर्च भी बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि बीएसएफ जवानों ने सोमवार शाम को भी धनोए खुर्द गांव से एक अन्य ड्रोन बरामद किया था। तलाश अभियान के दौरान चीन निर्मित ड्रोन और 540 ग्राम की हेरोइन का एक पैकेट भी बरामद किया गया था।